Privacy Policy

नियम एवं शर्तेः-

 रजिस्टर्ड यूर्जस से अनुरोध है कि यह केवल प्रजापति समाज के बंधुओ के लिए है।

 

1 वैवाहिक प्रजापति आवाज डाॅट काम का मुख्य उद्देश्य वैवाहिक युवक युवती की जानकारी उन लोगो को उपलब्ध कराना है जिसे इसकी आवश्यकता है।

2 यह केवल प्रजापति समाज के लिये है। इसमें केवल उपजाति प्रजापति , कुम्हार, कुंभार तथा कुम्हार जाति के लोग ही फार्म को भरे। यह अन्य जाति के लोग इस इस फार्म के लोग नही भर सकते है।

3. यह वेबसाईट आपकी सूविधा के लिए है इसमें जोभी वैवाहिक जानकारी भरे वह सही एवं प्रमाणित होना चाहिए।

4. फार्म में फोटो, ईमेल आईडी, मोबाईल नम्बर भरना अत्यन्त जरूरी है इसके बिना फार्म नही स्वीकार किया जायेगा।

5. रजिस्टर्ड यूजर्स ध्यान दे कि जिस शासकीय/प्राईवेट संस्थान मे कार्य करता है उसकी आईडी कार्ड की फोटो कापी हमारे ईमेल  vaivahik.prajapatiaawaz@gmail.com  पर जरूर भेजने का कष्ट करे जिसे हम अपने आफिस रिकार्ड मेंलगा सके।

6. रजिस्टर्ड यूजर्स ध्यान देकि प्रायः देखा जा रहा है कि नौकरी से साथ उसका वार्षिक वेतन को लेकर भ्रम की स्थिति लगती है। इसलिये अनुरोध है कि अपना वार्षिक वेतन प्रोफाइल में सही भरे। और एक महिने मासिक वेतन की फोटोकापी हमारेया आईटीआर की फोटोकापी आप ईमेल vaivahik.prajapatiaawaz@gmail.com पर भेजे। जो हमारे कार्यालय मेरख सके। जिससेहम आपकी वार्षिक आय को प्रमाणित कर सके।

7. प्रायः यह भी देदखा जा रहा है कि हमारे पास रजिस्टेशन कर दिया जा रहा है लेकिन उस फोन पर कन्फर्म करने पर उस व्यक्ति को काई जानकारी नही है अतः अनुरोध है कि ऐसी स्थिति में वे अपने रजिस्टेश की जानकारी अपने परिवार को जरूर दे। अथवा रजिस्टर्ड यूजर्स वह नम्बर फार्म में लिखे जिससे हम जानकारी लेने पर सही जानकारी देसके । जिससे हमे कोई असुविधा नही हो।

 

8 जो भी डाटा भरे वह सही होना चाहियेउसमें ईमेल आईडी, युवक युवती का फोटो होना  अत्यन्त आवश्यक है। इसके साथ ही वैवाहिक युवक एवं युवती की बायोडाटा प्रोफाईल उसके आईसहित हमारे ईमेल पर भेजाना अनिवार्य है।

 9  यह डाटा पूर्णः सुरक्षित रखा जायेगा एवं जोव्यक्ति इसका मेम्बर होगा उसेही वैवाहिक डाटा की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। 

10 किसी भी वाद विवाद नही होइसका हमें पूर्ण विश्वास है यदि कोई वाद विवाद होता है तो न्यायक्षेत्र भोपाल रहेगा। 

 

किसी भी जानकारी के लिये आप हमे 9826025519 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

अशोक प्रजापति भोपाल

vaivahik.prajapatiaawaz@gmail.com

Matrimonial Advance Search

Looking for
 
Age
to
Religion
Mother Tongue
Community
Marital Status
Country living in
State
City
Education
Working With
Diet
Smoke
Drink
Body Type
Skin Tone

Advertisement

Matrimonial Videos